ChhattisgarhCrimeRegion

सड़क दुर्घटना में चंगारोभाठा के पांच युवकों की दर्दनाक मौत

Share


अंबिकापुर/रायपुर। रविवार की सुबह 5 से 5.30 बजे के बीच अंबिकापुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 में उदयपुर के पास अदानी गेस्ट हाउस के पास रायपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही कार को ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दुर्घटना में घायल एक युवक को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उपचार के कुछ ही देर बाद उसकी भी मौत हो गई। कार में सवार पांचों लोग चंगोराभाठा रायपुर के रहने वाले हैं। घर से जगदलपुर जाने कहकर निकले थे लेकिन उनका प्लान अचानक सरगुजा जिला के मैनपाट में जाने को हो गया, तभी मार्ग में उदयपुर अदानी गेस्ट हाउस के पास यह सड़क हादसा हो गया और कार में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार सवार दिनेश साहू, संजीव, राहुल, दुष्यन्त, स्वप्निल शामिल है। पुलिस द्वारा घर वालों को इस हादसे की खबर दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक ट्रक अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी और कार चालक रायपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहा था, इसी दौरान उदयपुर गुमगा अदानी गेस्ट हाउस के पास आमने-सामने दोनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की फिराक में ट्रक को बैक किया तो कार और भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग कार में ही बुरी तरह से फंस गए, जिससे सभी लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार पांचो लोग चंगोराभाठा रायपुर के रहने वाले हैं, वह जगदलपुर की बजाय ये लोग अचानक कैसे अंबिकापुर मैनपाट का रुख कर लिए यह किसी को पता नहीं है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: रास्ते में ही उनकी बदली होगी।
दुर्घटना इतना भीषण था कि थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कार में फंसे शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ रहा है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है, कार का मॉडल स्कोडा बताया जा रहा है। फिलहाल दो लोग गाड़ी में फंसे हुए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button