Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की पांच यूनिवर्सिटी हुईं डिफाल्टर, UGC ने जारी की सूची

Share

रायपुर: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट जारी की है जिन्होंने लोकपाल नियुक्त नहीं किए हैं। हर विश्वविद्यालय को UGC (छात्रों की शिकायतों का निवारण) विनियम, 2023 के अनुसार एक लोकपाल नियुक्त करना होता है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 5 विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित किए गए हैं।

डिफॉल्टर लिस्ट में छत्तीसगढ़ के ये विश्वविद्यालय
1- आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी आफ छत्तीसगढ़
2- छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय
3- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
4- महात्मा गांधी उद्यानिकी एंड वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा दुर्ग
5- शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय दुर्ग

यह बड़ी कार्रवाई लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर UGC ने की है। छत्तीसगढ़ में यूजीसी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। छात्रों की शिकायतों का निवारण विनियम, 2023 के अनुसार लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर कार्रवाई हुई है।

बता दे कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किसी यूनिवर्सिटी को जब डिफाल्टर की श्रेणी में डाला जाता है तो तत्काल में उसकी मान्यता या एडमिशन की परमिशन पर तो कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। पर दीर्घकालीक इसका प्रभाव होता है। लगातार 2 बार यदि किसी यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर की श्रेणी में डाल दिया जाए तो उसकी रैंकिंग गिरने लगती है। यूजीसी द्वारा की जा रही यूनिवर्सिटी के ग्रेडेशन में भी स्टैंडर्ड गिरता है। माना जा सकता है कि यूजीसी के द्वारा विश्वविद्यालयों को यह एक प्रकार से जारी की गई चेतवानी हैं। जिसका बार-बार पालन नहीं करने पर संबद्धता में भी असर पड़ता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button