ChhattisgarhCrimeRegion
पांच स्पा सेंटर संचालक गिरफ्तार

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक्वा स्पा (36 मॉल), एसीसी स्पा (व्यापार विहार), दर्शना स्पा (भारतीय नगर), एलिमेंट्स स्पा (मैग्नेटो के पास) और एक्वा-2 स्पा (महाराणा प्रताप चौक) की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान कुछ स्पा सेंटरों में नियमों के उल्लंघन और अनियमित गतिविधियां पाई गई। इसके बाद पुलिस ने संबंधित स्पा प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस द्वारा जिन स्पा प्रबंधकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, उनमें अविनाश लहरे (33 वर्ष, निवासी उसलापुर), ऋषभ सारथी (20 वर्ष, निवासी उसलापुर), मोहम्मद मोइन खान (33 वर्ष, निवासी टॉप्सिया तिलजला, पश्चिम बंगाल), मनीष जोशी (28 वर्ष, निवासी विद्यानगर) और अमन सेन (23 वर्ष, निवासी महाराणा प्रताप चौक) शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।







