Chhattisgarh

रायपुर में बनेगी 5 सिक्स लेन और 1 आठ लेन सड़क, राजधानी को मिलेगी नई रफ्तार

Share

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब सड़क नेटवर्क का बड़ा विस्तार होने जा रहा है। वर्तमान में रायपुर से सिगमा तक ही सिक्स लेन सड़क है, लेकिन अब राजधानी को जोड़ने वाली लगभग पांच नई सिक्स लेन और एक आठ लेन सड़कें बनाई जाएंगी। इन सड़कों में रायपुर–विशाखापट्टनम, रायपुर–लखनादौन, रायपुर–बलौदाबाजार, दुर्ग–आरंग बाइपास सिक्स लेन और सिगमा से बिलासपुर तक आठ लेन सड़क शामिल है। इन प्रोजेक्ट्स से राजधानी का यातायात तेज और सुगम होगा, साथ ही यात्रा समय, ईंधन और ट्रैफिक जाम की समस्या में भी कमी आएगी।

रायपुर से सारंगढ़ तक 186 किमी फोरलेन सड़क का काम तीन चरणों में चल रहा है, जिसमें केवल 10% भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता बताई गई है। वहीं रायपुर–लखनादौन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे लगभग 300 किमी लंबा होगा और 12 जिलों को जोड़ेगा। इस 15,000 करोड़ रुपये की परियोजना पर सर्वे तेजी से चल रहा है।

रायपुर–बिलासपुर मार्ग को भी नए सिरे से चौड़ा कर 8 लेन बनाया जाएगा, जिसके लिए डीपीआर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसी तरह दुर्ग–आरंग इकॉनोमिक कॉरिडोर 92.5 किमी लंबी सिक्स लेन सड़क के रूप में विकसित हो रहा है, जो दुर्ग से नई राजधानी तक की दूरी करीब 20 किलोमीटर कम करेगा।

इन सड़कों के निर्माण से न केवल राजधानी रायपुर बल्कि आसपास के जिलों के व्यापार, उद्योग और परिवहन नेटवर्क को भी नई गति मिलने की उम्मीद है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button