ChhattisgarhCrimeRegion

आरवीएच कॉलोनी में 3 दिनों में पांच FIR दर्ज

Share

रायपुर। खमतराई थाने में तीन दिनों में आरवीएच कॉलोनी के स्कूलपारा में मारपीट, हमले की पांच रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सूत्रों के मुताबिक झगड़े की शुरुआत दो अप्रैल को ललित सिक्का पिता रामलाल द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट से हुई। उसकी बड़ी बहन माधुरी सिक्का के तीन वर्षीय बेटे रियांश द्वारा कटोरी में खाना खाते समय पड़ोसी के दरवाजे को गंदा कर देने से सुशांत दुर्गा और सूरज दुर्गा ने कोली सिक्का, ललित और चेतना सिक्का से मारपीट कर दी।
तीन अप्रैल को 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे धनलक्ष्मी दुर्गा नामक युवती ने माधुरी सिक्का व मानव सिक्का तथा रामलाल सिक्का पर मारपीट और तलवार से हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई। इसी दिन तीसरी रिपोर्ट रामलाल सिक्का ने लिखाई और सुशांत दुर्गा, सूरज दुर्गा, धीरज दुर्गा, सविता दुर्गा और अन्य लोगों पर तलवार से हमला करने का आरोप लगाया। तीन अप्रैल को स्कूलपारा में ही सुबह दस बजे नरेंद्र बीसी और दूसरे पक्ष के ऑटो ड्राइवर लक्ष्मण नायक ने एक-दूसरे पर चाकू व डंडे से हमले की रिपोर्ट लिखाई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button