ChhattisgarhCrimeRegion

विस्फोटक के साथ दो महिला सहित पांच नक्सली गिरफ्तार

Share


दंतेवाड़ा। जिले के गीदम थाना क्षेत्र के तुमनार नदी घाट के पास कुछ नक्सलियों के आने की आसूचना पर डीआरजी तथा बस्तर फाइटर की टीम के द्वारा नियमित गस्त एवं जांच के लिए रवाना हुए थे। अभियान के दौरान नेलगोड़ा तुमनार के नदी घाट के पगडंडी के पास जैसे ही टीम पहुंची पुलिस बल को देखकर कुछ लोग छिपने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने वाली दो महिला सहित पांच नक्सलियों को डीआरजी के साथ ही बस्तर फाइटर की टीम ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कुमारी रमशिला ओयाम 22 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, कुमारी कोल्लो ओयाम 27 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, रामू ओयाम 38 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर और बुधरु ओयाम 28 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर तथा लखमू ओयाम 45 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ने बताया कि नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करना स्वीकार किया। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से प्रेशर कुकर बम, वायर, बैटरी, पटाखा, माचिस, सबल, फावड़ा आदि सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी लगाने के लिए जगह की रेकी कर रहे थे। पुलिस टीम को आता देख मौके से भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button