ChhattisgarhCrimeRegion
नक्सली प्रचार सामग्री के साथ एक लाख के इनामी सहित पांच नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सीआरपीएफ और कोबरा का संयुक्त बल अभियान पर आज बुधवार सुबह नेला कांकेर, मारुड़बाका व कमलापुर की ओर निकली थी। अभियान के दौरान मारुड़बाका के जंगल से एक लाख के इनामी सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में एक लाख का इनामी मारुड़बाका डीएकेएमएस अध्यक्ष, नारायण भंडारी, डीएकेएमएस सदस्य धरमा काका, डीएकेएमएस सदस्य नीला काका, डीएकेएमएस सदस्य किस्टा ध्रुवा और आरपीसी मिलिशिया सदस्य रामबाबू पुनेम बताया। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से तलाशी के दौरान नक्सली प्रचार सामग्री बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी नक्सलियों के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।
