Chhattisgarh

दिव्यांग बच्चों के लिए पांच दिवसीय स्किल डेवलपमेंट शिविर

Share

रायपुर में महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन और छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में 25वां स्किल डेवलपमेंट शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह पांच दिवसीय शिविर 19 से 23 दिसंबर तक जैनम मानस भवन में चलेगा, जिसमें देश के 10 राज्यों से लगभग 1200 मूक-बधिर और दृष्टिबाधित बच्चे भाग लेंगे। शिविर में बच्चों को 72 प्रकार के व्यावहारिक कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जैसे चित्रकला, हैंडीक्राफ्ट, साबुन, कैंडल, फिनायल, सैनेटाइजर, बॉटल आर्ट, खाद्य सामग्री निर्माण और मार्केटिंग। पहले दिन प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे, जबकि बाद के दिनों में बच्चे आपस में एक-दूसरे को सिखाकर अभ्यास करेंगे। बच्चों की सुविधा के लिए साइन लैंग्वेज शिक्षकों की विशेष व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया ने बताया कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ना है और प्रशिक्षण के बाद उन्हें कच्चा माल भी उपहार स्वरूप दिया जाएगा, ताकि वे सीखी गई तकनीकों का अभ्यास कर सकें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button