ChhattisgarhCrimeRegion

सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई कार, पांच जिगरी दोस्तों की मौत

Share


जशपुर। कटनी-गुमला एनएच-43) पर दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास रविवार की अलसुबह सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से कार टकरा गई जिससे उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक दुलदुला क्षेत्र के खटंगा गांव के निवासी थे और जिगरी दोस्त थे।
बताया जाता है कि हादसा इतना भयावह था कि कार क्रमांक सीजी 10 एडी 7771 की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह एक खिलौने की तरह पिचक गई और सड़क किनारे खड़े ट्रेलर (एनएल 01 एबी 1953) में पीछे से जा घुसी। टक्कर की आवाज़ इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए। जब तक मदद पहुंचती, कार में सवार पांचों युवकों की सांसें थम चुकी थीं।
जानकारी के मुताबिक सभी मृतक दुलदुला क्षेत्र के खटंगा गांव के निवासी थे और जिगरी दोस्त थे। वे आस्ता थाना क्षेत्र में लगे एक मेले का आनंद लेकर वापस घर लौट रहे थे। मृतकों में राधेश्याम यादव पिता रामप्रसाद यादव, उदय कुमार चौहान पिता कृष्ण चौहान, सागर तिर्की पिता रफेल तिर्की, अंकित तिग्गा पिता दिलीप तिग्गा, दीपक प्रधान पिता अमर प्रधान है।
इस हादसे की सबसे दर्दनाक तस्वीर दीपक प्रधान के घर की है। दीपक अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राधेश्याम यादव के भाई महेश्वर ने रुंधे गले से बताया कि देर रात तक सब साथ थे, लेकिन नियति ने सुबह का सूरज देखने का मौका नहीं दिया। दुलदुला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मलबे में तब्दील कार से शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button