Madhya Pradesh
पूर्व टेलीकॉम इंजीनियर समेत 5 आरोपियों को पकड़ा, 50 लाख का सामान जब्त

राजधानी भोपाल में मिसरोद पुलिस ने मोबाइल टावरों से कीमती बेस बैंड यूनिट चोरी करने वाले एक पढ़े-लिखे शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह का मुख्य सरगना दतिया निवासी पूर्व टेलीकॉम इंजीनियर प्रदीप यादव था, जिसने नौकरी छोड़कर अपराध की दुनिया में कदम रखा। पुलिस ने सरगना समेत पांच आरोपियों—शीलू त्यागी, विनीत त्यागी, राजकुमार शर्मा और आकाश अहिरवार—को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब 50 लाख रुपये का कीमती सामान जब्त किया। आरोपियों ने भोपाल, रायसेन, विदिशा और राजगढ़ के मोबाइल टावरों को निशाना बनाते हुए रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी का माल वे एक युवक को बेच देते थे। बेस बैंड यूनिट मोबाइल नेटवर्क का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, जिसकी कीमत 5 से 10 लाख रुपये तक होती है। पुलिस ने चोरी का सामान, वाहन और औजार भी बरामद किए हैं।







