New Delhi

पहले हनुमान की शरण फिर चुनावी रण, जानें जेल से बाहर आए केजरीवाल

Share

Reaction on Kejriwal Release: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ चुके हैं. आज से वे लोकसभा चुनाव के रण में उतरने की तैयारी करने वाले हैं. केजरीवाल ने खुद अपना आज का प्लान शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि वे आज सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस वाले हनुमान मंदिर में जाएंगे. वहां हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद दोपहर 1 पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

जेल से बाहर आए केजरीवाल केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ अपनी चुनावी लड़ाई तेज करने वाले हैं. शुक्रवार को जेल से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा था, ‘हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है. मैं तन-मन-धन से लड़ रहा हूं और तानाशाही से संघर्ष कर रहा हूं. 140 करोड़ लोगों को तानाशाही से लड़ना पड़ेगा.’

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. तिहाड़ से निकलकर केजरीवाल ने कहा कि, ‘आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था ना कि जल्दी आउंगा. लो आ गया. उन्होंने कहा कि आप सब का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सुप्रीम कोर्ट के JUDGES का शुक्रिया अदा करता हूं.’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button