Crime

छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, एक कांस्टेबल की मौत

Share

पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव में अवैध हथियार रखने के आरोपी एक गैंगस्टर के घर पर रविवार को छापा मारने पहुंची अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) और पुलिस की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में गोली लगने से कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस की सीआईए की टीम गुप्त सूचना के आधार पर होशियारपुर से लगभग 66 किलोमीटर दूर मुकेरियां के मंसूरपुर गांव में गैंगस्टर सुखविंदर सिंह के आवास पर छापा मारने पहुंची थी। सूचना के अनुसार, यहां पर गैंगस्टर ने भारी संख्या में अवैध हथियार छिपा रखे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरेंद्र लांबा ने बताया, ”सीआईए टीम गैंगस्टर सुखविंदर सिंह के घर छापा मारने के लिए गांव पहुंची थी। टीम ने जैसे ही घर में प्रवेश किया, आरोपी ने फायरिंग कर दी। गोली कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के सीने में लग गई।” उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के अन्य सदस्य सुरक्षित बच गए और सुखविंदर सिंह घटनास्थल से फरार हो गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button