सोशल मीडिया पर पार्षद कुशवाहा का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल

दतिया के नगरपालिका पार्षद कल्लू कुशवाहा का फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में उनके साथ बैकग्राउंड में डॉन स्टाइल का डायलॉग सुनाई दे रहा है: ‘तुम सिर्फ मेरा नाम जानते हो, मेरी कहानी नहीं’। कल्लू कुशवाहा को पिछले साल हत्या के मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल हुई थी और करीब तीन महीने पहले हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। पार्षद कल्लू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वीडियो वायरल होने के साथ ही कल्लू की दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के साथ फोटो भी सामने आई, जिसमें वह कलेक्टर को एक तस्वीर भेंट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कल्लू और अन्य पार्षद प्रधानमंत्री आवास की समस्या के संबंध में कलेक्टर से मिलने गए थे और उसी दौरान यह फोटो ली गई। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि अधिकारी किसी के संग फोटो खिंचवाते समय यह एहतियात बरतें कि वह व्यक्ति कोई अपराधी या सजायाफ्ता न हो।







