Madhya Pradesh
जबलपुर में घर में आग पेट्रोल-डीजल के पास हादसे का खतरा

जबलपुर में पेट्रोल-डीजल और गैस टैंकरों के पास एक घर में भीषण आग लग गई, जिससे पूरा इलाका दहल गया। आग की सूचना पर मौके पर दमकल की टीम पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग की वजह पानी गर्म करने वाली रॉड बताई जा रही है, और आग सिलेंडर तक पहुंचने से घर में ब्लास्ट भी हुआ। घर के सामने खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई। पास में डीजल-पेट्रोल से भरी वैगन होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






