Chhattisgarh

दुर्गा पंडाल में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

Share

कवर्धा।भारत माता चौक स्थित दुर्गा पंडाल में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे पंडाल के पीछे के हिस्से में रखी दुर्गा मां की प्रतिमा खंडित हो गई। हालांकि, पंडाल में मौजूद चार भक्त समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग लगने से पंडाल का पिछला हिस्सा जलकर खाक हो गया, जबकि सामने का हिस्सा सुरक्षित रहा।

यह दुर्गा पंडाल अपनी आकर्षक और भव्य सजावट के लिए श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। यह पहली बार था जब भारत माता चौक पर इतना भव्य पंडाल बनाया गया था। आग लगने की इस घटना ने आयोजन समिति और श्रद्धालुओं दोनों को ही हैरान और परेशान कर दिया है।

गौरतलब है कि कवर्धा में दुर्गा पंडाल को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। कामठी गांव में दुर्गा पंडाल लगाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया था और स्पष्ट किया था कि धार्मिक परंपरा और श्रद्धा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button