Chhattisgarh

चलती बस में आग से मचा हड़कंप, चालक की सतर्कता से सभी सुरक्षित

Share

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सूरजपुर की ओर आ रही एक यात्री बस में मसनकी घाट के पास अचानक आग लग गई। बस से धुआं उठता देख चालक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोक दिया, जिससे यात्रियों में मची अफरा-तफरी के बावजूद हालात काबू में आ सके। बस में सवार करीब 40 से अधिक यात्रियों ने बिना देर किए नीचे उतरकर और कुछ ने कूदकर अपनी जान बचाई। राहत की बात यह रही कि आग ज्यादा नहीं फैल पाई और समय रहते चालक व यात्रियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button