ChhattisgarhCrime
रक्षाबंधन मना कर लौट रहे लोगों की कार में लगी आग

बालोद। रक्षाबंधन मना कर लौट रहे एक परिवार की कार में आग लग गई। यह घटना अर्जुन्दा थाने के कोटगांव के पास बीती शाम हुई। सबसे अच्छी बात यह है कि कार सवार सभी 6 लोगों की जान बच गई। बड़ा हादसा हो सकता था।
सिकोसा के चंद्रिका देवांगन अपनी बेटी, दामाद और परिजनों के साथ कार से अर्जुन्दा रक्षाबंधन के लिए गए हुए थे। घर लौटते समय कोटगांव के पास कार के बोनट से अचानक धुआं उठने लगा। इससे कार में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। कार सवार लोगो ने
बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में कार जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अर्जुन्दा पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार जल कर खाक हो चुकी थी।
