कांकेर कोतवाली थाना परिसर में लगी आग, जब्त गाडिय़ां जलकर खाक

कांकेर। जिले के कोतवाली थाना परिसर में रविवार को भीषण आग लग गई, जिससे वहां खड़ी जब्त वाहन जलकर खाक हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर लगभग आ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आगजनी से लाखों के नुकसान की संभावना है। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले जब्त वाहनों में लगी और तेजी से फैल गई। इस आग से देखते ही देखते कई गाडिय़ां इसकी चपेट में आ गई।
मिल जानकारी के अनुसार कोतवाली परिसर में खड़ी जब्त गाडिय़ों से धुंआ उठता देख तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड जब तक मौके पर पंहुचती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग में कई गाडिय़ा पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। पुलिस के द्वारा अब पूरे मामले की जांच की बात कहीं जा रही है।
