New Delhi

दिल्ली के इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस में लगी आग, बुझाने के लिए दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद

Share

Income Tax Office Fire : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग के कार्यालय में बड़ी आग लग गई है। आयकर विभाग का ऑफिस दिल्ली पुलिस मुख्यालय के पीछे बना हुआ है, जहां बड़ी आग लगी है। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। अबतक ये सामने नहीं आया है कि आग किन कारणों से लगी है।

सोशल मीडिया पर इस आग के कई वीडियो शेयर किए जा रहे है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद है। फायर ब्रिगेड की टीम फंसे हुए लोगों को सीढ़ी से बाहर निकालने में जुटी हुई है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर जल्दी काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।

इस आग लगने की घटना पर फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि हमें दोपहर में ये आग लगी है। इसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुटी। राहत की बात है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की घटना के बाद व्यवस्था खराब ना हो इसके लिए स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button