ऑनलाइन पार्सल गोदाम में आग, करोड़ों का नुकसान

सोहागपुर थाना क्षेत्र के बाणगंगा मेला मैदान के पास स्थित एस.एस. पार्सल एवं ट्रांसपोर्ट गोदाम में शनिवार अल सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि गोदाम में रखा सारा ऑनलाइन पार्सल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लगभग दो करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। नगर पालिका की तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में कपड़े, पार्सल पैकेजिंग सामग्री और अन्य ज्वलनशील सामान होने के कारण आग बुझाने में काफी समय लगा। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है, जबकि पुलिस और प्रशासनिक टीम जांच में जुटी हुई है। घटना से आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया, लेकिन किसी जनहानि की सूचना नहीं है। प्रशासन नुकसान का आंकलन कर आगे की कार्रवाई करेगा।







