8 लाख से अधिक का सरकारी राशन का गबन करने वाले दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रायपुर। भाजपा और कांग्रेस शासनकाल में धरसींवा के एक सरकारी राशन दुकान के संचालक ने पिछले 10 सालों में 8 लाख 20865 हजार से अधिक के सरकारी राशन के स्टाक का गबन कर रहा है। कल इसकी पुष्टि होने के बाद देवेश देवदास ने धरसींवा थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने राशन दुकान संचालक इंद्राज खान, अमन निर्मलकर के खिलाफ धारा 3,7 और भादवि 408,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
धरसींवा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेश देवदास ने इंद्राज खान और अमन निर्मलकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि इन दोनों को धरसींवा में सरकारी राशन दुकान का आबंटन हुआ है और ये देनों मई 2016 से मार्च 24 के दौरान इन्हें बी पी एल, एपीएल और अंत्योदय कार्ड धारियों को वितरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा चावल, शक्कर गेंहू नमक आदि आबंटित करता रहा। जिसे ये वितरित करने के बजाए गबन करते गए। इस तरह इन दोनों ने राशन दुकान से 8 लाख 20865 हजार से अधिक का राशन गबन कर लिया। दुकान की जांच में इसकी पुष्टि होने पर देवेश देवदास ने कल धरसींवा थाने में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ धारा 3,7 और भादवि 408,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया। फिलहाल इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।