ChhattisgarhCrimePoliticsRegion

भाजपा प्रत्याशी विश्वकर्मा समेत उनके 6 समर्थकों पर एफआईआर दर्ज

Share


कोरबा। नगर निगम चुनाव में वार्ड 26 से भाजपा प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा और उनके समर्थकों पर मतदाता से मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का संगीन आरोप लगा है। मामला मतदान केंद्र पर जबरन वोट डलवाने से जुड़ा है। पीडि़त अंचल अग्रवाल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अजय विश्वकर्मा समेत संजय सिंह, जगविंदर सिंह (कक्का), शक्ति दास, विकास यादव, पूर्णिमा भट्टाचार्य व अन्य 15-20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने पूरे वार्ड में गश्त तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।
घटना 11 फरवरी 2025 दोपहर 2 बजे की है, जब पीडि़त अंचल अग्रवाल वार्ड 26 के सेंट विसेंट पॉलिटी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे। आरोप है कि भाजपा नेता संजय सिंह ने उन्हें भाजपा प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा को वोट देने का दबाव डाला और विरोध करने पर भीड़ ने बेरहमी से पीटा। अजय विश्वकर्मा ने खुद मुक्का मारा, संजय सिंह ने कॉलर पकड़कर गाली दी, और समर्थकों ने लात-घूंसों से हमला कर दिया। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें भाजपा प्रत्याशी भीड़ में झुकाझटकी करते नजऱ आ रहे है। पीडि़त ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी बाहरी लोगों को लेकर मतदान केंद्र के भीतर आये हुए थे कक्का औऱ पूर्णिमा भट्टाचार्य का वोटिंग तक वार्ड 26 में नहीं है और भी ऐसे कितने ही बाहरी लोग आए थे जिनको मैं पहचानता नहीं हूं वो भी मारपीट में शामिल थे जो लोगो को बरगला रहे थे ऐसे में उनको मतदान केंद्र बिल्डिंग में अंदर आने की अनुमति कैसे मिल गई ?
सूत्रो के मुताबिक हमले के बाद जाते-जाते अजय विश्वकर्मा ने खुलेआम धमकी दी— “तुझे आज रात को देखते हैं।” सूत्र बताते है कि हमले के इरादे से कुछ लोग सिविल लाइन एरिया के एक जगह एकत्रित भी हुए थे लेकिन एन मौके पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद हमले को लेकर तैयार भीड़ तीतर बितर हो गई।
मतदान देने पहुंचे चश्मदीदों के मुताबिक, यह हमला
सुनियोजित था और मतदान केंद्र के पास भाजपा समर्थक माहौल बिगाडऩे की फिराक में थे। लोकतंत्र में जनता की आवाज दबाने की यह कोशिश भाजपा प्रत्याशी के लिए भारी पड़ सकती है।
पुलिस ने कहा— होगी कड़ी कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अजय विश्वकर्मा और अन्य आरोपियों पर बलवा, मारपीट, दबाव डालने और धमकी की धाराओं में स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली है। पूरे वार्ड में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और आरोपियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button