ChhattisgarhCrimeRegion

सन्नी अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर,ईडी की गाड़ी में हमला का मामला

Share


दुर्ग। भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले के बाहर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गाड़ी पर हुए हमले में मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है। एफआईआर में पुष्टि हुई है कि गाड़ी का कांच तोडऩे वाला व्यक्ति कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल था। 10 मार्च 2025 को सुबह करीब 7 बजे ईडी की टीम भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित बंगले पर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम भी मौजूद थी। बंगले के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।
शाम करीब 4.30 बजे, जब ईडी की टीम वापस लौट रही थी, तब 15-20 प्रदर्शनकारियों ने इनोवा गाड़ी (सीजी 04 डीवॉय 7722) को घेर लिया। प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी के बोनट पर चढ़कर उसे रोकने की कोशिश की और धमकी दी, गाड़ी को कैसे लेकर जाओगे? इसी दौरान सन्नी अग्रवाल ने पत्थर मारकर गाड़ी का ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ दिया। हेड कांस्टेबल राजू धीवर की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button