ChhattisgarhCrimeRegion
धर्मान्तरण का लालच देने वाले पास्टर के खिलाफ FIR

मुंगेली। मुंगेली जिले में स्थित पथरिया थाना क्षेत्र में सनातनी को ईसाई धर्म अपनाने के लिए कथित रूप से प्रलोभन दिया जा रहा था। हिन्दू समाज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पास्टर के खिलाफ धर्म परिवर्तन कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सरगांव, थाना पथरिया निवासी ब्रजेश शर्मा द्वारा लिखित आवेदन देकर बताया गया कि 24 अगस्त को सुबह 10 बजे पथरिया के वार्ड क्रमांक 01, लक्षनपुर स्थित सत्यम सिंह के मकान में हिन्दू समाज के लोगों को इकट्ठा कर चंगाई सभा का आयोजन किया गया।
