बिना हेलमेट कार चलाने पर लगा 1 हज़ार रुपये का जुर्माना, पढ़े पूरी खबर
झांसी में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. जहां एक शख्स को बिना हेलमेट पहने कार चलाने पर चालान हो गया. इस बात की जानकारी शख्स को तब हुई जब उसके फोन पर एक मैसेज आया. जब यह मामला लेकर वह ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा तो उससे कहा गया कि चुनाव के बाद आना. इसी वजह से अब वह कार चलाते वक्त अक्सर हेलमेट लगाकर रखता है.
यही वजह है कि हर बार जब बहादुर सिंह परिहार अपनी ऑडी लेकर कहीं जाते हैं, तो वो हमेशा हेलमेट पहनते हैं. इसलिए नहीं कि वह फॉर्मूला 1 कार चला रहे हैं या Dakar में रैली रेसिंग करने जा रहे हैं, बल्कि इसलिए कि पिछली बार जब उन्होंने ऐसा नहीं किया था तो झाँसी में ट्रैफिक पुलिस ने उन पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया था.
मार्च में बहादुर सिंह, जो एक ट्रकर्स यूनियन के अध्यक्ष हैं – उनको उनके सेलफोन पर एक मैसेज मिला. जिसमें बताया गया कि उनकी कार का चालान कर दिया गया है. जब वह विवरण देखने के लिए परिवहन वेबसाइट पर गए, तो वह अपनी आंखें मलते रह गए क्योंकि वहां लिखा था कि चालान इसलिए काटा गया है क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. जबकि चालान में फोटो दोपहिया वाहन की है, वाहन की श्रेणी स्पष्ट रूप से ‘मोटर कार’ के रूप में उल्लिखित है.