Chhattisgarh

आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत

Share

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने प्राकृतिक आपदा से जिले के मृत 8 लोगों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया है। इनमें धमतरी तहसील के ग्राम उरपुटी निवासी श्री ईश्वर की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती सोनबती को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। इसी तरह हरफतराई के माहीर बंजारे की पानी में डूबन से मृतयु हाने पेर उनके पिता पप्पू बंजारे को, ग्राम पुरी की ताजीन बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति दयालूराम को, श्यामतराई के टोकेश्वर ध्रुव की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी माता चंदाबाई मरकाम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

इसी तरह नगरी तहसील के ग्राम डमकाडीह निवास कुमारी दुर्गा सोरी की शासकीय प्राथमिक स्कूल चुरियारा के बाउंड्रीवॉल गिरने की वजह से मृत्यु होने पर उनकी माता पूर्णिमा नेताम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। कुकरेल तहसील के ग्राम सियादेही निवासी विकेश कुमार की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता प्रीतराम ध्रुव को, ग्राम कुकरेल के फगनूराम पहरिया की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी ललिता पहरिया को और ग्राम दरगहन की पूसई बाई निषाद की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र थान सिंह निषाद को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button