ChhattisgarhRegion

बिजली वितरण कंपनी में एक स्थान पर जमे वित्त अधिकारी, हटाने की उठी मांग

Share


00 स्थानांतरण नीति का पालन और गड़बड़ी रोकने सीएम को पत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी में वर्षों से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर यूनियन के पदाधिकारी लामबंद होने लगे है। मुख्यमंत्री विषणुदेव साय को पत्र लिखकर कहा गया है कि बिजली कंपनी में स्थानांतरण नीति का पालन नहीं किया जा रहा है। छोटे अधिकारियों को दो से तीन साल के भीतर इधर से उधर कर दिया जाता है लेकिन बड़े अधिकारी सालों तक एक ही स्थान पर जमे हुए है।
बिजली कंपनी से सेवानिवृत्त सेक्शन अधिकारी अविनाश जायसवाल ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में बताया है कि बिजली वितरण कंपनी के अंतर्गत तीन एमडी बदल गए है, लेकिन छह वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर ईडी व जीएम(फायनेंस विंग) के पद पर अधिकारी बैठे हुए है,जबकि फाइनेंस विंग के छोटे अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है। कंपनी में तीन वर्ष के भीतर सभी का तबादला करने के नियमों को अधिकारी ठेंगा दिखा रहे है। छह वर्ष पहले पूर्व प्रबंधक निर्देशक रहे अधिकारी केसर हक ने तबादला स्थानांतरण नीति का पालन किया था। इसके बाद से कंपनी में मनमानी चल रही है। पूरे प्रदेश में क्रय,निर्माण कार्य,जनरेशन के अंतगर्त करोड़ों रुपये की खरीदी का अनुमोदन बिना देखे वित्त से ही हो रहा है। इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने के साथ कंपनी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जांच होने पर बड़ी गड़बड़ी उजागर होगी। गड़बड़ी रोकने के लिए सख्त कदम उठाना जरूरी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button