भाजपा-आरएसएस समर्थित सोशल मीडिया गालीबाज पर आखिर कानून का शिकंजा, NSUI के संघर्ष से दर्ज हुई FIR

रायपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के खिलाफ लगातार अभद्र भाषा, गाली-गलौज एवं समाज में द्वेष फैलाने वाले अमित सेन के विरुद्ध थाना सिविल लाइन रायपुर में अपराध दर्ज किया गया। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196, 352, 353(2) एवं 356 के तहत मुकदमा कायम कर विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
इस पूरे मामले को लेकर रायपुर जिला NSUI अध्यक्ष शान्तनु झा के नेतृत्व में NSUI के तमाम कार्यकर्ता एवं कांग्रेसजन दोपहर लगभग 2:30 बजे सिविल लाइन थाना पहुँचे और थानाप्रभारी श्री दीपक पासवान को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग पर अडिग रहे। लगातार दबाव और जनआक्रोश के बाद शाम लगभग 5 बजे आरोपी के विरुद्ध FIR दर्ज की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शान्तनु झा ने कहा कि भाजपा-आरएसएस के इशारों पर सोशल मीडिया में ज़हर फैलाने वाले ऐसे तत्व लोकतंत्र और सामाजिक सौहार्द के दुश्मन हैं। कांग्रेस और NSUI का हर कार्यकर्ता ऐसे लोगों के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा और अन्याय का हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देगा। किसी भी कीमत पर नफरत और गाली की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर फैल रही गंदगी के खिलाफ चेतावनी है कि कानून सबके लिए समान है और असामाजिक मानसिकता को अब बख्शा नहीं जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल,विनोद चंद्राकर जी,पवन साहू,देवेंद्र यादव,NSUI महासचिव निखिल बघेल,महामंत्री सूरज साहू,भोजराज चौहान,आकाश देवांगन,नवीन,संस्कार,अभिनव, अथर्व सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।







