National

जारी हुआ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, देखें लिस्ट

Share

UPSC CSE Result 2023 declared : संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा-2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। देश की सबसे कठिन माने जाने वाले इम्तिहान में आदित्य श्रीवास्त्व ने पहली रैंक हासिल कर एग्जाम टॉप किया है। मेरिट में दूसरा स्थान अनिमेष प्रधान ने प्राप्त किया है।

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2023 फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है लेकिन 355 अभ्यर्थियों को फिलहाल उनका परिणाम नहीं मिलेगा. दरअसल, यूपीएससी ने विभिन्न कारणों से 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा है. इसका मतलब है कि इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट बाद में घोषित किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें.

तीसरे नंबर पर अनन्या रेड्‌डी रही हैं। परीक्षा परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट :- upsc.gov.in पर उपलब्ध है। एग्जाम में टॉप-10 रहे उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर इस प्रकार हैं-

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button