Madhya Pradesh

आदिवासी हक की लड़ाई शहडोल में तेज, विधायक डोडियार का प्रशासन पर हमला

Share

मध्य प्रदेश की आदिवासी राजनीति में उस समय नई हलचल देखने को मिली, जब भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक कमलेश्वर डोडियार आदिवासी बहुल शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे। मोटरसाइकिल से विधानसभा पहुंचकर सुर्खियों में रहे विधायक डोडियार ने शहडोल की धरती से आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत आदिवासी पार्टी अब केवल सीमित क्षेत्रों तक सिमटी नहीं रहेगी, बल्कि पूरे प्रदेश में आदिवासियों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेगी। डोडियार ने ऐलान किया कि 16 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में शहडोल से जुड़े आदिवासियों के गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से सदन में उठाया जाएगा। उन्होंने आदिवासी छात्रावासों से छात्राओं के लापता होने के मामलों को बेहद गंभीर बताते हुए प्रशासन पर पारदर्शी जांच और ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। साथ ही एएसआई और पटवारी की हत्या, तहसीलदार पर हमले, रेत, खनिज और कोल माफिया की सक्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि शहडोल में माफिया तंत्र हावी है और पुलिस बेबस नजर आ रही है। विधायक डोडियार ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे, तो भारत आदिवासी पार्टी शहडोल से बड़ा जनआंदोलन शुरू करेगी और सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button