Chhattisgarh

गरीब किसान की पत्नी के इलाज के लिए लड़ाई”

Share

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक मार्मिक खबर सामने आई है, जहां रेंगाखार क्षेत्र के नगवाही गांव का गरीब किसान अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी को इलाज के लिए बाइक में लकड़ी की पटिया बांधकर अस्पताल ले जा रहा है। परिवार के पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं, फिर भी पति ने उम्मीद का दामन थामे रखा है और अपनी पत्नी के इलाज के लिए गांव-गांव भटक रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, यह दंपत्ति कई दिनों से सरकारी मदद और दवाओं के लिए दर-दर भटक रहा है, और उनकी गरीबी और विवशता ने इलाके के लोगों को भावुक कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराई जाए। कुछ दिन पहले ही गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस परिवार को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी थी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, महिला के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने और बिगड़ते हालात के कारण डॉक्टरों ने इलाज रोक दिया, लेकिन पति ने उम्मीद नहीं छोड़ी और अब भी पत्नी को लेकर अस्पतालों के चक्कर लगा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button