Crime

रायपुर जेल में वर्चस्व की लड़ाई, धारदार हथियार से जनलेवा हमला

Share

रायपुर : केंद्रीय जेल हमेशा सुर्खियों में बना रहा आज फिर एक बड़ा मामला रायपुर जेल से बाहर आया है। राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। जहां एक कैदी ने दूसरे युवक को धारदार हथियार से जनलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद कैदी को आनन फानन में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जेलों की अव्यवस्था को लेकर भी यहाँ का नाम हमेशा आते रहता है।जेल प्रशासन की लचर व्यवस्था फिर एक बार उजागर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, हमला 4 नंबर बैरक में हुआ है। हमला बैरक नम्बर 6 में भी हुआ था।हमला करने वाला कैदी का नाम साहिल बताया जा रहा है।आपस में विवाद की बात पहले भी कई बार सामने आ चुकी है। हालंकि किस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों के बीच विवाद जेल में अपनी वजूद बढ़ाने की बात को लेकर मारपीट होने की जानकारी सूत्रों से सुनने में आ रही है।इस मामले में जेल प्रहरी खलील बडी गोल चक्कर का भी नाम सामने आ रहा है।आखिर जेल के अंदर धारदार हथियार कहा से आया इस बात की भी जांच करने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि इस मामले में साहिल नाम के कैदी का नाम सामने आया है। देखना यह है कि इस मामले में अब जेल प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। क्योंकि इससे पहले भी लगातार किसी न किसी मामले को लेकर यह केन्द्रीय जेल सुर्खियों में बना हुआ है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button