Chhattisgarh

रायपुर के Zouk क्लब में मारपीट: दो गुटों में विवाद, पुलिस जांच में जुटी

Share

रायपुर के Zouk क्लब में रविवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में अज्जू पांडे और भिलाई के प्रखर चंद्राकर और पुलकित चंद्राकर शामिल थे, जो कथित तौर पर महादेव सट्टा ऐप के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर का भांजा है। मारपीट की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है, जिसमें एक पक्ष ने पिस्टल के बट से हमला भी किया।

पुलिस कार्रवाई:

  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।
  • पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले हैं ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

घटना के बाद:

  • राजधानी के नाइटलाइफ और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
  • पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लेने की संभावना है।
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button