Madhya Pradesh
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हनुमना में महोत्सव

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जल संरक्षण और सिंचाई विस्तार को लेकर जन-जागरूकता पर जोर दिया गया। ग्राम पंचायत ढाबा गौतमान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप पटेल ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। महोत्सव के दौरान विभागीय स्टॉल, महिला स्व-सहायता समूहों की सहभागिता और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से योजनाओं की जमीनी स्थिति सामने आई, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों से वर्षा जल संरक्षण कर खेती को टिकाऊ और लाभकारी बनाने का आह्वान किया गया।







