मंदिरहसौद नपा कार्यालय में महिला कर्मी पर लोहे की सूजे से हमला, हालत गंभीर

रायपुर। मंदिरहसौद नगर पालिका कार्यालय में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत तृप्ति मिश्रा पर उनके पूर्व पति दिनेश मिश्रा ने लोहे की सूजे से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है, वहीं पीडि़ता की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तृप्ति मिश्रा अपने डेस्क पर कार्य कर रही थीं, तभी अचानक दिनेश मिश्रा कार्यालय परिसर में घुसा और टेबल पर रखे लोहे के सूजे से बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में तृप्ति को सीने और पीठ पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गईं। कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को रोकने का प्रयास किया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। घटना की सूचना मिलते ही तृप्ति की मां, जो ग्राम कुरूद की निवासी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, तुरंत मौके पर पहुंचीं। स्टाफ सदस्य लव मिश्रा ने बताया कि घायल तृप्ति को तत्काल सीएमओ की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिरहसौद ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रामकृष्ण अस्पताल, रायपुर रेफर किया गया। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पीडि़ता के बयान के अनुसार दिनेश मिश्रा ने पूर्व नियोजित तरीके से जान से मारने की नीयत से हमला किया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। मंदिरहसौद थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा।
