Chhattisgarh

पांच लाख की इनामी महिला नक्सली भूमिका ने किया आत्मसमर्पण

Share

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां लंबे समय से सक्रिय और 5 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली भूमिका उर्फ गीता उर्फ लता उर्फ सोमारी ने पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। नगरी एरिया कमेटी की सदस्य और गोबरा एलओएस कमांडर के रूप में कार्यरत भूमिका छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमावर्ती इलाकों में संगठन की अहम कड़ी मानी जाती थी। मूल रूप से बीजापुर जिले की रहने वाली भूमिका वर्ष 2005 से माओवादी संगठन में सक्रिय थी और उसने प्लाटून सदस्य से लेकर एरिया कमेटी सदस्य व कमांडर तक का सफर तय किया। लंबे समय तक संगठन में रहने के दौरान उसे आंतरिक भेदभाव, हिंसक विचारधारा और पारिवारिक जीवन से वंचित रहने की पीड़ा झेलनी पड़ी, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई और अंततः हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण के बाद शासन की नीति के तहत उसे 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है और पुनर्वास योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार भूमिका कई बड़ी मुठभेड़ों में शामिल रही है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन अब उसका यह कदम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली की दिशा में एक अहम संकेत माना जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button