पारिवारिक कारणों से तंग आकर व्यापारी ने की आत्महत्या

कोरबा। कोरबा जिले में एक व्यापारी मंगेश आनंद ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है और आत्महत्या की वजह पारिवारिक कारण मानी जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक मंगेश आनंद मानिकपुर वार्ड क्रमांक 33 में परिवार के साथ रहते थे और राशन दुकान संचालित करते थे। सोमवार रात भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में गया और दरवाजा व खिड़की बंद कर ली। जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से देखने पर मंगेश फांसी पर लटकता मिला। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मेमो के आधार पर पंचनामा तैयार किया और परिजनों के बयान दर्ज किए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोरबा जिले में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही एक महिला ने भाई द्वारा उधार राशि न लौटाने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा, एक युवक ने पिता की डांट के बाद आत्महत्या कर ली थी। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है
