National

भारत में मंकीपॉक्स का खौफ, एक संदिग्ध को किया गया आइसोलेट, स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट

Share

MonkeyPox: भारत में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज मिला है। मरीज के मिलते ही उसे आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार संदिग्ध मरीज मंकीपॉक्स से संक्रमित एक देश की यात्रा करके आया था। फिलहाल उसके नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

पर्याप्त सावधानी बरतें लोग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में लोगों से मंकीपॉक्स से बचाव को लेकर पर्याप्त सावधानी बरतने की अपील की है। सरकार का निर्देश है कि लोग इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करें। बता देशभर में मंकीपॉक्स का आतंक है, इस दौरान इंडिया में इसका संदिग्ध मरीज मिलने से देश में हड़कंप मच गया है।

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स ?
यह एक वायरल संक्रमण है जो संक्रमित व्यक्ति, वस्तु से फैल सकता है। इसमें शरीर पर दाने होना, ठंड लगकर बुखार आने जैसे लक्षण होते हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार इससे बचाव के लिए हमें मास्क पहना चाहिए। इसके अलावा संक्रमित मरीज द्वारा यूज किए गए कपड़े, चादर, तौलिए आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लक्ष्ण दिखाई पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button