Madhya Pradesh
अस्पताल में पिता-पुत्र पर हमला, जातिगत उत्पीड़न का विवाद

मध्य प्रदेश। सीहोर जिले में जातिगत हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया, जिसमें एक दलित टेंट कारोबारी युवक प्रवेश परिहार और उनके पिता हरिसिंह के साथ अस्पताल में भी मारपीट की गई। पहले रात के समय घर लौटते हुए प्रवेश के साथ मारपीट हुई, और जब पिता-पुत्र इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, तो आरोपी दीपक परमार और उनके साथी पुलिस की मौजूदगी में भी उनके ऊपर टूट पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।







