मछली व मोती पालन के नाम पर किसानों से 3 लाख 28 हजार की ठगी, रायपुर से तीन गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर में स्थित नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने मछली और मोती पालन के नाम पर ग्राम तिलाई के किसानों को अपने झांसे में लेकर 3 लाख 28 हजार रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को दिनेश सरकार, प्रमोद अग्रवाल और अभिजीत बंछोर को रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तिलाई के रहने वाले देव प्रसाद सहित छह किसानों ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराया कि वर्ष 2023 में दिनेश सरकार, प्रमोद अग्रवाल और अभिजीत बंछोर ने मछली और मोती पालन के जरिए अच्छी आमदनी और लोन में 60 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने का लालच देकर 3 लाख 28 हजार रुपये लेकर चले गए। महीनों बीतने के बाद न तो उन्हें वादा किया गया लोन मिला और न ही उनकी राशि वापस की गई। जब किसान रायपुर जाकर अपने पैसे वापस मांगने गए, तो आरोपी उन्हें गोलमोल जवाब देकर टालते रहे। इसके बाद वे सिटी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर इनकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और रायपुर राजधानी से दिनेश सरकार, प्रमोद अग्रवाल और अभिजीत बंछोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने मछली और मोती पालन के नाम पर ठगी करने का अपराध स्वीकार कर लिया, इसके बाद पुलिस ने न्यायालय के समझ पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कम्प्यूटर, पीसी और की-बोर्ड के साथ तीनों के मोबाइल फोन को भी जप्त किया है।