Chhattisgarh
तहसीलदार से परेशान किसान तहसील परिसर में धरने पर बैठे

महासमुंद जिले के पिथौरा तहसीलदार से परेशान क्षेत्र के किसान तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। पिथौरा के पूर्व जनपद सदस्य जितेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में बुंदेली बरेकेल, जामजूडा और पिथौरा क्षेत्र के दर्जनभर किसान अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और तहसीलदार मनीषा देवांगन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे अपनी समस्याओं को लेकर कई बार तहसील कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ, जिससे उनमें भारी आक्रोश है और इसी कारण वे धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं।







