Chhattisgarh

धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था से परेशान किसानों ने किया स्टेट हाईवे पर चक्काजाम

Share

जशपुर जिले के बगीचा तहसील अंतर्गत ग्राम बिमड़ा स्थित धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था से परेशान किसानों ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे अंबिकापुर-जशपुर स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया। किसानों का आरोप है कि बिमड़ा धान खरीदी केंद्र में प्रबंधन पूरी तरह चरमराई हुई है। केंद्र के प्रबंधक धान को कभी ज्यादा सूखा तो कभी ज्यादा गीला बताकर खरीदी करने से इनकार कर रहे हैं, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर सैकड़ों किसान एकजुट होकर स्टेट हाईवे पर बैठ गए और ट्रैक्टर से मार्ग भी अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारी किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चक्काजाम की सूचना मिलते ही बगीचा अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाइश दी। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद चक्काजाम समाप्त कराया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button