Madhya Pradesh

फसल बेचने के लिए किसान संघर्षरत, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

Share

मध्य प्रदेश के दतिया में कृषि मंडी में अव्यवस्थाओं का दौर जारी है। किसान अपनी फसल का सही दाम पाने के लिए मंडी में लंबा इंतजार कर रहे हैं। कई बार फसल की बोली समय पर नहीं लगने के कारण उन्हें मंडी में रात भर जागना पड़ता है। दूरदराज से आए किसान अपनी धान लेकर मंडी में दो-दो दिन रुकते हैं, लेकिन मनमाने ढंग से फसल खरीदने की बातें की जाती हैं। रातभर किसान अपनी ट्रॉली में बैठकर फसल की रखवाली करते हैं, लेकिन न तो मंडी में अलाव की व्यवस्था है और न ही खाने-पीने का प्रबंध। मंडी में मौजूद किसान विश्राम के लिए बने स्थान पर भी ताला लगा हुआ है। प्रशासन की ओर से रात में किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जाती, जिससे किसान ठंड और थकान के बीच अपनी फसल बेचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button