किसानों का आज देशभर में ‘रेल रोको’ अभियान, दिल्ली बार्डर पर प्रशासन अलर्ट
Farmer Protest: अपनी मांगों को लेकर किसान बीते करीब एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं. किसान दिल्ली से लगी सीमाओं पर भी डटे हुए हैं. वहीं अब उन्होंने रविवार को देशभर में ‘रेल रोको’ अभियान का ऐलान किया है. इस अभियान का ऐलान कर करते हुए किसान संगठन ने किसानों, मजदूरों और आम लोगों से एक अपील की है.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “13 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शुरू हुए आंदोलन के तहत हमने आज देशभर में ‘रेल रोको’ का आह्वान किया है. हम देश के सभी किसानों, मजदूरों और आम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे बड़ी संख्या में आज ‘रेल रोको’ में हमारा समर्थन करें.”
सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि हम उन लोगों से भी आग्रह करते हैं, जो आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ट्रेन यात्रा करना चाहते हैं, वे आज 4 घंटे तक ऐसा न करें. आज लोगों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. यह आंशिक ‘रेल रोको’ है