Farmers Protest: नहीं मान रहे आंदोलनकारी किसान, पंजाब में रेलवे ट्रैक किया जाम
Farmers Protest : पंजाब में आज से रेल रोको आंदोलन शुरू हुआ. भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के प्रमुख जोगिंदर सिंह उगराहां ने 15 फ़रवरी को पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया था. यह आंदोलन सरकार के अत्याचार के ख़िलाफ़ और लोगों को एकजुट करने के लिए किया गया.
राजपुरा, पटियाला के प्रदर्शनकारी राजपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठे हैं और ट्रेनों को रोक रहे हैं.इस आंदोलन के तहत, 15 फ़रवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जुठेके, सुनाम, राजपुरा, मानसा, मोगा, मलोट, और फ़तेहगढ़ चूड़ीयां में रेलवे ट्रैक जाम किया गया.
पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच जारी गतिरोध के मध्य तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक समिति बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में किसान नेताओं से एक फिर वार्ता करेगी.
कृषि व किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर यहां शाम पांच बजे किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे.
इन ट्रेनों की सेवाएं आंशित तौर पर रद्द की गई हैं.
ट्रेन संख्या 04591 (लुधियाना-छेहरटा) मननवाला तक ही जाएंगी
ट्रेन संख्या 12031 (न्यू दिल्ली-अमृतसर) ब्यास तक ही जाएगी
ट्रेन संख्या 12497 (न्यू दिल्ली-अमृतसर) ब्यास तक जाएगी.
ट्रेन संख्या 04997 (लुधियाना-फिरोजपुर कैंट) मोगा तक जाएगी.