लो वोल्टेज से खेतों में लगे मोटर जलने व फसल सूखने से कोंडागांव के किसान परेशान

कोंडागांव। जिले के किसान लो वोल्टेज से खेतों में लगे मोटर जलने एवं फसल सूखने से परेशान हैं, ऐसे में किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। अपनी फसल को बचाने के लिए कुछ सक्षम किसान टेंकर से पानी लकर अपनी फसल को बचाने की जुगत लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कृषि अधिकारी दुष्यंत कुमार नाग ने लो वोल्टेज पर मजाकिया वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसे लेकर किसानों ने भी नाराजगी जताई। कृषि उप संचालक डीपी. ताड़े ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। इस बार किसानों ने कर्ज लेकर रिकॉर्ड 58,475 हेक्टेयर भूमि पर मक्के की फसल लगाई है। सरकार ने दोहरी फसल के लिए प्रोत्साहित किया और मक्का प्लांट के शेयर होल्डर्स की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई। लेकिन बिजली की समस्या से अब किसान मुश्किल में है।
विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता गोपेश कुमार बांधे का कहना है कि इस बार रकबा बड़ा होने से पंप भी ज्यादा चल रहे हैं। समाधान के लिए नए सब-स्टेशन लगाए जा रहे हैं। केशकाल और लंजोडा में दो नए विद्युत सब-स्टेशन प्रस्तावित हैं। फिलहाल अलग-अलग जगहों पर विद्युत सप्लाई की जा रही है ताकि गांवों में पर्याप्त वोल्टेज मिल सके। वर्तमान में किसान टैंकरों से पानी डालकर अपनी फसल को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
