Madhya Pradesh
सीहोर के किसानों ने प्याज के भाव न मिलने पर राहगीरों को बांटी मुफ्त प्याज

मध्य प्रदेश के सीहोर में प्याज का सही दाम न मिलने से किसान परेशान हैं। भाव न मिलने पर चंदेरी गांव के किसानों ने अनोखा विरोध जताया और 5-5 किलो की कट्टियां बनाकर राहगीरों को मुफ्त में बांट दी। किसान एमएस मेवाड़ा ने बताया कि मंडी में प्याज का भाव सिर्फ 40 पैसे प्रति किलो था, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा था। मजबूरी में कई किसान प्याज फेंक देते हैं, लेकिन चंदेरी के किसानों ने इसे जनता के बीच बांटने का निर्णय लिया। इस कदम की शहरवासियों ने सराहना की। साथ ही किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की कि प्याज को भावांतर में शामिल कर खरीदी की जाए और नुकसान उठाने वाले किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।







