Chhattisgarh
गरियाबंद में किसानों ने धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर NH-130C पर किया चक्काजाम

गरियाबंद में किसानों ने धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर नेशनल हाइवे 130 सी पर सुबह से चक्काजाम कर दिया है। बीते कई सालों से उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने यह कदम उठाया। मौके पर मैंनपुर के एसडीएम और थाना प्रभारी भी मौजूद हैं। प्रदर्शन सिकासेर जीरो चैन के पास धवलपुर में हो रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत घाटौद, बेगरपाला और जंगल धवलपुर के अधीन आने वाले 15 से अधिक गांव के किसान शामिल हैं। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें महिलाएं भी सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।





