National

किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च 29 फरवरी तक स्थगित- SKM

Share

दिल्ली चलो मार्च का नेतृत्व कर रहे संयुक्‍त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 29 फरवरी तक दिल्ली मार्च रोक दिया है् किसान यूनियन नेता सरवन सिंह पंढेर ने खनेरी सीमा पर मीडिया को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि अब 29 फरवरी को आगे की रणनीति की घोषणा होगी. किसान नेताओं ने 21 फरवरी को दिल्‍ली चलो मार्च को शुक्रवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया था. इस अहम ऐलान के साथ ही उन्‍होंने एक बार फिर युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत पर एफआईआर दर्ज करने की मांग दोहराई है.

एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल जो बीकेयू एकता के मुखिया हैं, उन्‍होंने शुभकरण की मौत का जिक्र किया. उन्‍होंने कहा, ‘हम सभी दुखी हैं कि हमने अपने युवा किसान शुभकरण सिंह को खो दिया. हमने फैसला लिया है कि 24 फरवरी यानी कल हम कैंडल मार्च निकालेंगे.’ उन्‍होंने बताया कि 26 फरवरी को डब्ल्यूटीओ की एक बैठक है और 25 फरवरी को शभू और खनौरी दोनों जगहों पर उनकी तरफ से एक सेमिनार का आयोजन होगा.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button