ChhattisgarhCrime
केसीसी लोन दिलाने के नाम पर किसानों से लाखों ठगी

जगदलपुर। बस्तर जिले के सिरिसगुड़ा में किसानों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत पर बड़ांजी थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बस्तर पुलिस के अनुसार कांकेर के नरहरपुर निवासी आरोपी नोमेश कुंजाम ने सिरिसगुड़ा के किसान कोसा मंडावी और नहरु मंडावी को झांसा देकर उनके जरूरी दस्तावेज हासिल किए। बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताया और केसीसी लोन दिलाने का वादा किया था।
आरोपी युवक ने 13 लाख रुपए का लोन ले लिया और किसानों के खातों से पैसे निकालने के बाद फरार हो गया। एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग ने कहा, आरोपी के खिलाफ बड़ांजी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







